Realme Narzo 50A launched date, Price and Specifications.

Realme Narzo 50A

तो जैसा कि आपको पता ही होगा कि Realme की कंपनी हर महीने कोई ना कोई अपना नया फोन लांच करते जाती है, तो दोस्तों इस बार भी Realme की कंपनी एक नया फोन लांच करने जा रही है जिसका नाम है Realme Narzo 50A है,अगर हम बात करें तो इससे पहले Realme Narzo 30A लांच किया था और इसके बाद अब वह इस series में सीधा ही Realme Narzo 50A लांच करने जा रही है क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि चाइना में 4नंबर अनलकी माना जाता है,

Highlights of Realme Narzo 50A

  • Realme Narzo 50A लांच होने जा रहा है
  • क्या होगी इस फ़ोन की कीमत
  • Realme 30A के बाद सीधा लांच करेगी Realme Narzo 50A को
  • 4 नंबर माना जाता है चीन में unlucky इसलिए नही लांच किया Narzo 40A
Realme Narzo 50A specifications.

Realme Narzo 30A:

दोस्तों इसफोन की कीमत ₹10,000 से भी कम है तो यह Realme Narzo 30A की जगह भी ले सकता है कर हम बात करें इस फोन के डिजाइन की तो यह देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है अगर आप बात करें इस फोन के display की तो इसमें हमें 6.5 इंच की एक बड़ी स्क्रीन देखने को मिलती है इसके साथ ही इस फोन में हमे Media Tek Helio G88 चिपसेट का उपयोग किया गया है,

अब अगर हम बात करें इस फोन के बैटरी की तो दो इस फोन में हमें 6000Mah की बैटरी दी गई है जिसके साथ ही हमें फोन चार्ज करने के लिए 18W वाट का फास्ट चार्जिंग भी दिया गया है अब बात आती है,

इस फ़ोन के camera की तो इसमे हमें दो कैमरा देखने को मिलता है 13MP+2MP का रियर कैमरा मिलता है और अगर हम बात करें फ्रंट कैमरे की तो इसमें हमें 8MP मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है अगर हम इस फोन को Realme Narzo 50A से कंपेयर करें तो दोस्तों कुछ चीजें तो सेम होगी लेकिन कुछ हमे नए फ़ीचर्स भी देखने को मिलेंगे,

जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया है कि इस फोन की कीमत ₹10,000 से भी कम होने वाली है और जहां तक उम्मीद है कि Realme Narzo 30A की जगह भी ले सकता है अभी भी Realme Narzo 30A की कीमत ₹8,999 है इसके साथ ही इस फोन में मैं 4GB Ram और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी जाती है तो दोस्तों अब मैं आपको इसके specifications के बारे में पूरी डिटेल में बताता हूं तो चलिए शुरू करते हैं,

Key space of Realme Narzo 50A

  • इसमे में हमे 6.2इंच की बड़ी स्क्रीन देखने को मिलती है
  • इसमे हमे Media Tek helio G88 चिपसेट का उपयोग किया गया है
  • 6000 Mah की बैटरी के साथ मिलता है हमे ये फ़ोन
  • 4GB ram और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है ये फ़ोन
Realme Narzo 50A launched date.

Full Specifications of Realme Narzo 50A

Display of Realme Narzo 50A

अगर हम बात करें इस फोन की डिस्प्ले की तो इसमें हमें 6.2 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले मिलती है इसमे हमे screen resolution 720 × 1640 पिक्सल तक मिलता है, अगर बात करें इसके डिजाइन की तो इसमें water drop notch display दी जाती है इस फ़ोन का screen to body ratio 89.8% है,

Camera of Realme Narzo 50A

अब बात करे इस फ़ोन के कैमरा की तो इसमे हमे 12MP + 8MP का रियर कैमरा और 8MP का front camera देखने को मिलता है

Realme Narzo 50A price.

Battery of Realme Narzo 50A

अब बात आती है इसमे हमे कितनी बैटरी मिलती है तो में आपको बता दु की इस फ़ोन में हमे 6000Mah की बैटरी मिलती है जिसके साथ ही इसे चार्ज करने के लिए 18W का फ़ास्ट चार्जिंग भी दिया जाता है,

Storage of Realme Narzo 50A

इस फ़ोन हमे 2 varient में देखने को मिलता है ,पहले ये 4GB ram और 64GB internal storage और दूसरा 6GB ram और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है अगर हम कीमत की बात करे तो दोनों में कोई खास फर्क नही है,इसके साथ ही इसमे हमे माइक्रो एसडी कार्ड की जगह दी हुई है जिसका उपयोग करके हम स्टोरेज को 256GB तक बड़ा सकते है ,

Realme Narzo 50A.

Processor & Software of Realme Narzo 50A

Realme Narzo 50A में हमे Media Tek Helio G88 चिपसेट का उपयोग किया हुआ है,इसमे हमे (2 × 2 GHz cortex A75,6×1.8 GHz Cortex A55 ) का प्रोसेसर मिलता है,अगर बात करे सॉफ्टवेयर की तो Android V11 operating सिस्टम के साथ मिलता है जो कि latest version है,

Sensors of Realme Narzo 50A

अगर हम बात करे इस फ़ोन के सेंसर की तो इसमे हमे कैमरा के नीचे की साइड में fingerprint sensor मिलता है,इसके साथ ही इसमे face lock का फ़ीचर्स भी मिलता है,इसके इलावा इसमे Light sensor, proximity, Accelerometer sensor भी मिलता है,

Realme Narzo 50A price and features.

Network and connectivity of Realme Narzo 50A

ये फ़ोन 4G 3G 2G  को सपोर्ट करता है ,इसमे usb type c का use किया हुआ है,इसके साथ इसमे हमे hotspot, wifi, bluetooth, usb जैसे और भी फ़ीचर्स मिलते है

Price of Realme Narzo 50A

अब बात आती है की इस फ़ोन की कीमत क्या होने वाली है तो दोस्तो में आपको बता दु की इसकी कीमत 10,000 रु से भी कम होने वाली है लांच होने के बाद ये Realme Narzo 30A का जगह भी ले सकता है और दोस्तो 10,000 से कम की कीमत के आपको इससे अच्छा फ़ोन आपको नही मिल सकता है, अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे,और Realme Narzo 50A या और कोई भी फ़ोन के बारे में जानकारी जननी हो तो comment section में पूछ सकते है में आपके सवालो का जवाब देने की पूरी कोशिश करूंगा धन्यवाद,

Realme Narzo 50A price and specifications.
Spread the love

Related posts

Leave a Comment