Mobile me network problem kesa dur kare?

Mobile_me_network_problem_kesa_dur_kar

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने जाएंगे कि मोबाइल में नेटवर्क की प्रॉब्लम को किस तरीके से दूर किया जा सकता है जी हां दोस्तों आजकल आपको पता ही है कि जैसे कि Mobile me network problem आ जाते हैं और आप तुरंत कंपनी का फोन लगा देते हैं लेकिन दोस्तों कंपनी कई बार ऐसी होती है कि आपका फोन नहीं उठा पाती है

Mobile network problem

तो दोस्तों इस प्रकार के आर्टिकल गूगल पर बहुत ही कम से तो मैंने सोचा कि क्यों ना मोबाइल नेटवर्क से जुड़ी जानकारी आप को प्राप्त करो दोस्तों मैं आपको पूरी डिटेल में बताऊंगा कि आखिर मोबाइल नेटवर्क में प्रॉब्लम क्यों आती और हमें इसे किस प्रकार से हम से दूर कर सकते तो दोस्तों चलिए शुरु करते हैं

Mobile me network problem kesa dur kare.

Mobile me network problem kesa dur kare in hindi 2021

1. [Mobile me network problem] कंपनियों द्वारा कनेक्शन Disable करना :-

क्या दोस्तों मैं आपको बता दूं कि जब आप इंटरनेट यूज करते हैं और आपके शहर या गांव में एक ही टावर है और इंटरनेट यूज करने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है तो दोस्तों सब्बू इंटरनेट यूज करते हैं तो उनकी कनेक्टिविटी एक ही टावर पर सब लोगों की हो जाती है जिस कारण एक प्रॉपर स्पीड नहीं मिल पाती और कनेक्शन में प्रॉब्लम आ जाती है

इसे दोस्तों कैरियर एग्री केशन कहते हैं इसके जरिए दोस्तों आप एक टावर सी के द्वारा सारे लोग कनेक्ट नहीं होते आप दो-तीन टावर से आपके मोबाइल कनेक्ट हो जाते हैं और इंटरनेट की स्पीड में तब्दीली आ जाती है [Mobile me software kesa install kare]

2. फोन स्विच ऑफ करना या ही स्टार्ट करना :-

जी हां दोस्तों ज्यादातर देखा क्या है कि लोगों को Mobile me network problem आती है तो वह अपना फोन सबसे पहले स्विच ऑफ किया रे स्टार्ट करते हैं तो दोस्तों मैं बता दूं कि आखिर वह ऐसा क्यों करते हैं दोस्तों जैसा कि आपने नेटवर्क की सेटिंग की होती है और उसमें कुछ गड़बड़ी हो जाती है जो कि आपको पता नहीं होता तो जब हम अपना फोन स्विच ऑफ यदि स्टार्ट करते हैं

तो वह सेटिंग भी ऑटोमेटिक  स्टार्ट हो जाती है जिसके कारण हमारे फोन की नेटवर्क की सेटिंग पहले जैसी हो जाती है और हमारा नेटवर्क बिल्कुल ही सही हो जाता है इंटरनेट की स्पीड भी बिल्कुल सही आने लग जाती है दोस्तों अगर आपको कभी भी नेटवर्क में थोड़ी बहुत प्रॉब्लम आए तो आप अपने फोन को स्विच ऑफ करें या तुरंत ही स्टार्ट करते हैं

3. Airplane mode on/off करना :-

देखा गया है कि जब भी किसी को भी Mobile me network problemआती है तो लोग सबसे पहले अपने मोबाइल का एयरप्लेन मोड को ऑन ऑफ करना स्टार्ट कर देते हैं जिससे नेटवर्क प्रॉब्लम में काफी ज्यादातर ठीक हो जाता है तो दोस्तों मैं आपको बताता हूं कि आखिर एयरप्लेन मोड ऑन और ऑफ करने से क्या होता है तो दोस्तों जैसे कि आप अपने मोबाइल फोन के एयरप्लेन मोड को ऑन कर देते हैं

तो जो आपका नेटवर्क की कनेक्टिविटी होती है जिस टावर से वह बंद हो जाती है और जब आप अपने एयरप्लेन मोड को ऑफ करते हैं तो वह कनेक्टिविटी और किसी टावर के साथ जाकर जुड़ जाती है इसके कारण आपके Mobile me network problem की समस्या दूर हो जाती है

4. APN Mobile setting :-

APN का पूरा नाम access point name है दोस्तों यह आपको अपने फोन की सेटिंग में मिल जाएगी, दोस्तों एपीएन की सेटिंग करना बता मुश्किल नहीं है आपको बस अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर सर्च में APN लिख देना अगर APN लिखने से ना आए तो आप access point names लिख सकते हैं

इसके बाद यह खोलने के बाद साइड में देखेंगे आपको दो बिंदु का निशान बना होगा उसके ऊपर क्लिक करें और Reset access point ki option पर क्लिक कर कर उसे रीसेट करें इससे आपका Mobile me network problem ठीक हो जाएगी,

5. 198 पर कॉल करें :-

ज्यादातर लोगों को कंपनी के पास कॉल नहीं लगता लेकिन मैं आपको बता दूं कि आप कंपनी के पास कॉल किस तरह से लगा सकते हैं आपको सबसे पहले 198 पर कॉल करना है वह आपको सबसे पहले आपके मोबाइल फोन में जिओ सिम होगा उसके बारे में बताएंगे उसके रिचार्ज के बारे में कितना डाटा बैलेंस है यह सब बताएंगे इसके बाद वह आपको बोलेंगे हिंदी इंग्लिश या पंजाबी चुनने के लिए 123 दबाएं तो दोस्तों आप इसमें से एक दबाएं एक दबाने के बाद तुरंत 3 दबाएं और तीन दबाने के बाद 9 दबा दें इससे आपका टाइम भी बचेगा और नौ दबाने के तुरंत 1 मिनट बाद आपका कॉल  लग जाएगा,

तो दोस्तों अगर आपको Mobile me network problem से जुड़ी कोई भी समस्या आ रही है तो आप मुझे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं या आप कांटेक्ट अस में जाकर भी मुझसे पूछ सकते हैं मैं आपके हर एक क्वेश्चन का आंसर देने की कोशिश करूंगा धन्यवाद अगर आपको ही आर्टिकल अच्छा लगा तो ज्यादा से ज्यादा इसे शेयर करें

Spread the love

Related posts

Leave a Comment