तो दोस्तों Tecno की कंपनी अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है जिसका नाम है Tecno Spark 8T अगर हम बात करें इस फोन के बारे में तो इस फोन में हमें 6.60 इंच की एक बड़ी स्क्रीन आने की अफवाह है जिसमें 1080 से 2408 पिक्सेल तक स्क्रीन वह रेगुलेशन के साथ आता है इस फोन में हमें MediaTek Helio G85 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है,
इसके साथ ही यह फोन हमें एंड्रॉयड 11 के साथ मिलने के अफवाह है बताती है इस फोन के बैटरी की तो Tecno Spark 8T में हमें 5000 एमएच की बैटरी मिल सकती है अगर हम बात करें इस फोन के कैमरे की तो इस फोन में हमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2.0 एपर्चर वाला एवं लेंस कैमरा मिलता है वहीं अगर हम इसके फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें हमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है,
जैसा कि यह या मोबाइल हमें एंड्राइड 11 के साथ मिलता है और इसके साथ ही हमें इसमें माइक्रो एसडी कार्ड की भी जगह दी गई है जिसका उपयोग करके हम अपनी स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं,
अगर हम इस फोन के केक कलर्स के बाद करें तो इस या फोन हमें ब्लू गोल्ड पर्पल और सिल्वर कलर में मिल सकता है अब बात आती है उसके कनेक्टिविटी की तो इस फोन में हमें 3G 4G शामिल है लेकिन Tecno Spark 8T 5G सपोर्ट नहीं करता इसमें हमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलने के चांस है,
अब बात आती है इस फोन की कीमत कि अगर हम बात करें इस फोन की कीमत की तो Tecno Spark 8T कीमत भारत में लगभग ₹8999 तक हो सकती है और यह फोन लगभग 15 दिसंबर तक लांच हो सकता है,
Read More :
Tecno Spark 8T Full Specification
General
- ब्रांड Tecno
- मॉडल स्पार्क 8T
- भारत में कीमत ₹8,999
- रिलीज की तारीख 15 दिसंबर 2021 (अपेक्षित)
- भारत में लॉन्च किया गया हाँ
- फॉर्म फैक्टर टचस्क्रीन
- बैटरी क्षमता (एमएएच) 5000
- रंग अटलांटिक ब्लू, कोको गोल्ड, आइरिस पर्पल और फ़िरोज़ा सियान
Hardware
- Processor octa-core
- Processor make MediaTek Helio G85
- Expandable storage yes
- Expandable storage type microSD
- Dedicated microSD slot Yes
Camera of Tecno Spark 8T
- Front camera 8-megapixel (f/2.0)
- No. of Front Cameras 1
- Front flash Dual LED
- Rear camera 50-megapixel (f/1.6) + AI Lens (f/2.0)
- No. of Rear Cameras 2
- Rear Autofocus Yes
- Rear flash Yes
Display
- Refresh Rate 60 Hz
- Screen size (inches) 6.60
- Touchscreen Yes
- Resolution 1080×2408 pixels
Sensors
- Fingerprint sensor Yes
- Proximity sensor Yes
- Accelerometer Yes
- Ambient light sensor Yes