Highlights of Samsung Galaxy A15s
- Samsung Galaxy A15s कब होगा भारत मे लांच और क्या होगी इसकी कीमत.
- ये मोबाइल 6GB ram और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलता है,
- 8MP का front camera मिलता है,
- इसमे हमे 5000 MAH की बड़ी बैटरी मिलती है ,
Tesla Pi Phone Price in India दोस्तों जैसा कि आपको पता ही है कि हर दिन कोई कम कोई ना कोई कंपनी अपना नया Smartphone लॉन्च कर रही है जिस करके लोगों को एक बढ़िया फोन लेने में दिक्कत हो रही है तो दोस्तों इसलिए मैं आपको हर एक फोन के बारे में पूरी डिटेल में बताता हूं तो आज भी Samsung ने अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है जिसका नाम है Samsung Galaxy A15s आज मैं आपको इस फोन के बारे में पूरी डिटेल में बताऊंगा कि हमें इस फोन में क्या-क्या नहीं फीचर्स देखने को मिलते हैं तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं,
Full Specifications of Samsung Galaxy A15s.
Design of Samsung Galaxy A15s
अगर हम Samsung Galaxy A15s फोन के डिजाइन के बात करें तो यह फोन देखने में तो ठीक-ठाक है दोस्तों इस फोन में हमें 6.5 इंच की एक बड़ी स्क्रीन की स्क्रीन मिलती है इसके साथ ही इस फोन का वजन 205 ग्राम है और मोटाई लगभग 8.9mm है फोन में हमें 4 कैमरे देखने को मिलते हैं इसके साथ ही इसमें हमें Fingerprint Sensor भी दिया गया है जो कि पावर बटन पर है अगर हम इस फोन की कलर की बात करें तो यह फोन हमें 4 कलर में मिलता है Black, Blue, Red, white.
Storage of Samsung Galaxy A15s
आप हम बात करते हैं Samsung Galaxy A15s फोन के स्टोरेज के मैं आपको बता दूं कि इस फोन में हमें 6GB Ram और 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जाता है इसके साथ ही इसमें हमें माइक्रो एसडी कार्ड की भी जगह दी गई है जिसका उपयोग करके हम अपने स्टोरेज को 1Tb तक बढ़ा सकते हैं,
Battery of Samsung Galaxy A15s
अब हम बात करते हैं फोन के Battery थी दोस्तों मैं आपको बता दूं कि इस फोन में हमें 5000MAh एमएच की बैटरी दी गई है जो कि एक बहुत ही बड़ी बैटरी है इसके साथ ही सैमसंग का यह मोबाइल हमें Android v11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ मिलता है जो कि एक लेटेस्ट वर्जन है इसके साथ ही इस फोन में हमे Octa core (4×2.35 GHz,Cortex-A53 & 4×1.8 GHz Cortex-A53) से भी दिया गया है
Camera of Samsung Galaxy A15s
अब बात आती है फोन के Camera की तो मैं आपको बता दूं कि इस फोन में हमें 4 कैमरे मिलते हैं इसमें हमें 48MP मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 48MP+5MP+ 2MP+2MP का सेकेंडरी सेंसर वाला कैमरा सेटअप मिलता है इसके साथ ही इसमें हमें 8MP मेगापिक्सल का front camera मिलता है इसके साथ ही दोस्तों इस फोन में हमें Accelerometer, Proximity और भी बहुत सारे सेंसर दिए गए हैं,
Network and connectivity of Samsung Galaxy A15s
अगर हम बात करें फोन के Network and connectivity की तो इससे 5G को सपोर्ट करता है के साथ ही एक्स 4G 3G 2G को भी सपोर्ट करता है इसके अलावा दोस्तों इस फोन में हमें वाईफाई,हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ, यूएसबी,ओटीजी जैसे बहुत सारे features देखने को मिल जाते हैं
Warranty of Samsung Galaxy A15s
Samsung Galaxy A15s फोन की हमें 1 साल की वारंटी मिलती है जिसमें से Earphones और charger की गारंटी सिर्फ 6 महीने की होती है,
Price of Samsung Galaxy A15s
अब बात आती है दोस्त Samsung Galaxy A15s कीमत की इस फोन की कीमत भारत में लगभग ₹16999 बताई जा रही है और यह फोन लगभग 31 अगस्त को के आसपास लांच होने वाला है अगर आपको इस फोन से रिलेटेड और कोई भी जानकारी जाननी हो तो आप मुझसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं और अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिएगा,