Mobile me software kesa install kare ??

Mobile me software Kesa install Kare

अगर आप अगर आप किसी भी Mobile me software kesa install kare गूगल पर ढूंढते ढूंढते हमारे वेबसाइट पर आए हैं तो स्वागत करते हैं हम आपका और हम आपको बिल्कुल ही सही तरीके से बताएंगे कि आप अपने मोबाइल का सॉफ्टवेयर किस प्रकार आप घर बैठकर कर सकते हैं

पहले हम आपको बता दें कि आखिर मोबाइल का सॉफ्टवेयर (खराब)क्राफ्ट क्यों होता है जब आपके मोबाइल में सॉफ्टवेयर अपडेट(Update) का नोटिफिकेशन आता है तो आप अपने मोबाइल का सॉफ्टवेयर अपडेट पर लगा देते हैं इसी बीच दोस्तों नेटवर्क कनेक्शन की प्रॉब्लम आ जाती है जिस कारण बीच-बीच में जैसे नेट बंद हो जाना वाईफाई के चले जाना जिस कारण सॉफ्टवेयर डाउनलोड पूरी तरह से डाउनलोड नहीं हो पाता और जब हम उसे अपने फोन में इंस्टॉल करते हैं तो वह जिस कारण वह उड़ जाता है तो इसे हम फोन का खराब होना भी या सॉफ्टवेयर उड़ जाना भी बोल सकते हैं

Mobile me software kesa install kare

जैसे यह हमा रा सॉफ्टवेयर फोन का सॉफ्टवेयर खराब होता है हम परेशान हो जाते हैं और हम जल्दी से मोबाइल की दुकान पर ले जाते हैं तो वो आपसे बहुत ही ज्यादा पैसा मांगते हैं दोस्तो मैं आपको बता दूं कि सॉफ्टवेयर करना तो ज्यादा मुश्किल काम नहीं है इसके लिए बस आपके पास एक लैपटॉप और एक डाटा केबल होनी चहिए क्योंकि हर एक घर में आम बात है और इसे आप घर बैठकर बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं

सबसे ज्यादा दोस्तों अपने आपको अपना कंप्यूटर में (Odin)ऑडी नाम का सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना पड़ेगा जिसके मदद से हम सॉफ्टवेयर फोन में इंस्टॉल करेंगे

आपको अपने कंप्यूटर में (USB driver)यूएसबी ड्राइवर फ्री डाउनलोड करना पड़ेगा जिसका जिसके द्वारा हमारा फोन कंप्यूटर से अच्छी तरह कनेक्ट हो जाए और बीच में डिस्कनेक्ट ना हो.

Mobile me software kesa install kare [Download  Software]

1. सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में कोई भी browser ऑन कर लेना है जिस भी मोबाइल का सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना है उस मोबाइल के मॉडल को ब्राउज़र पर सर्च करें मैं आपको samsung मोबाइल का सॉफ्टवेयर डाउनलोड करके दिखाता हूं सॉफ्टवेयर डाउनलोड करके दिखाता हूं उदाहरण के तौर पर,

2.अगर आपके पास samsung मोबाइल है और अगर उसके सॉफ्टवेयर उड़ गया तो आपको सबसे पहले browser पर जाकर से mobile.com लिखना है उसके बाद जो वेबसाइट खोलेगी उसके ऊपर firmware  पर क्लिक करना पड़ेगा

3. इसके बाद आपको लेटेस्ट फ्रॉम वेयर पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपको अपना फोन का मॉडल नंबर और country डालना होगा,

4. मैं यहां सैमसंग a50 का सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने वाला हूं इसलिए मैं यहां पर सैमसंग a50 लिख रहा हूं

5. अब आपके सामने बहुत सारे version के सॉफ्टवेयर आगे होंगे अगर आप चाहे तो नया version भी डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन मैं आपको सलाह दूंगा जॉन सा सॉफ्टवेयर अब अपने फोन में यूज कर रहे से सॉफ्टवेयर बर डाउनलोड करें

6. अब आपको उसके नीचे एक डाउनलोड का बटन दिख रहा होग जब आप डाउनलोड के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक टाइमर चल रहा होगा कुछ सेकंड बाद आपको डाउनलोड का बटन प्रॉपर शो होने लगेगा जिस पर क्लिक करने के बाद आपके ब्राउज़र में एक जिप फाइल डाउनलोड हो जाएगी

7. लोड की हुई जिप फाइल को सबसे पहले एक्सट्रेक्ट(extract) कर लीजिए ,

Mobile me software Kesa install Kare [Software install in mobile]

अब हम आपको बताएंगे जो आपने यह फाइल को एक्सट्रैक्ट किया है उसमें आपको एक सॉफ्टवेयर नाम की फाइल मिली होगी अब उस सॉफ्टवेयर नाम की फाइल को अपने फोन में कैसे इनस्टॉल करें तो सबसे पहले स्टेप वन

1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में डाउनलोड किए हुए (Odin software) आर्डिंग सॉफ्टवेयर को ऑन कर ले

2. आपके फोन को Odin(ओडिन) मोड में ऑन करना पड़ेगा अगर आपको नहीं पता कि वह दिन मूड कैसे लाएं तो चले मैं आपको बता देता हूं कि अगर आपके पास सैमसंग का मोबाइल है तो वॉल्यूम बटन(volume button)और पावर बटन (power button);को एक साथ दबाना होगा जिससे आपका फोन ऑन हो जाएगा और एक (Android green) एंड्राइड ग्रीन कलर का बना हुआ दिखाएगा इसी को आर्डिंग मोड कहा जाता है

3. हम आपको अपने फोन को डाटा केबल से कंप्यूटर से कनेक्ट कर देना है दोस्तों कोई बढ़िया सा डाटा केबल यूज करेगा कि बीच में हिल कर वो डिस्कनेक्ट ना हो

4. जो आपने ऑडियो सॉफ्टवेयर डाउनलोड किया था उसमें स्टॉप करो अपलोड करना है इसके लिए आपको (BL)बीएल,(AP) एपी,(CP)सीपी,(CSC) पर क्लिक करके स्टॉक रोम अपलोड(upload)कर दीजिए

5. स्टॉक रोम की फाइल अपलोड होने में काफी समय लग जाता है इसलिए आप चिंतित ना हो

6.अबे स्टॉक रोम अपलोड होने हो जाएगी उसके बाद आपको स्टार्ट बटन पर क्लिक करना है जिससे कुछ सेकंड बाद फोन में सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होना स्टार्ट हो जाएगा

7.सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होने के बाद दोस्तों आपको अपने फोन को के डाटा केबल को कंप्यूटर से डिस्कनेक्ट कर देना है और ऑडिन मोड को भी हटा देना अगर आपको नहीं पता कि ऑडी मोड कैसे हटाया तो मैं आपको बता दूं कि जिस प्रकार आपने वॉल्यूम बटन और पावर बटन एक साथ दबा कर ऑर्डिन मोड फोन किया था ठीक उसी प्रकार आप वॉल्यूम बटन और और बटन को एक साथ दबा कर ऑर्डिन मोड को बंद कर सकते हैं अब आपके फोन में सॉफ्टवेयर इंस्टॉल हो चुका है अब आप अब आप अपने फोन को रीस्टार्ट करें अब आपका फोन बिल्कुल पहले जैसा चलना लगेगा लेकिन उसमें जो डाटा होगा वह सब उड़ चुका होगा,

8.जी हां दोस्तों आपको बता दें कि अगर आप चाहते हैं कि सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होने के बाद ऑटोमेटिक फोन रीस्टार्ट हो जाए तो उसके लिए दोस्तों आपको आर्डिंग सॉफ्टवेयर में जाकर वहां पर ऑटो रीस्टार्ट को ऑन करना पड़ेगा तब जैसे ही आपके फोन में सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होगा ऑटोमेटिक रीस्टार्ट हो जाएगा अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो कृपया इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें

Spread the love

Related posts

Leave a Comment